दोस्तों मोबाइल के मामले में सबसे मजबूत और सबसे जायदा टिकने वाली प्रसिद्ध कंपनी OnePlus बहुत जल्द हमलोगों के बिच अपना नया 5G स्मार्टफ़ोन OnePlus 12 को पेश करने वाला है. जिसमे की 12 जीबी RAM, 50 MP कैमरा और 5400 mAh की शक्तिशाली बैटरी के साथ कई और नए फीचर्स मिलने वाला है. आइये जानते है इस लॉन्च होने वाला 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में…।

OnePlus 12 5G फ़ोन में मिलने वाली कैमरा की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में LED flash के साथ 50 मेघपिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा 48 मेघपिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 64 मेघपिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जायेंगे. साथ ही सेल्फी के लिए इस 5G स्मार्टफ़ोन में 32 मेघपिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिए जायेंगे।

OnePlus 12
OnePlus 12

OnePlus 12 5G फ़ोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करे तो इस लॉन्च होने वाला स्मार्टफ़ोन में 6.82 inches (17.32 cm) का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिए जायेंगे. जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सेल होगा. साथ ही सुरक्षा के लिए इस 5G स्मार्टफ़ोन में Corning Gorilla Glass का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिए जायेंगे।

OnePlus 12 5G फ़ोन में मिलने वाली बैटरी की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 5400 mAh की शक्तिशाली बैटरी के साथ 100 वाट का सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा. जिससे यह लॉन्च होने वाला स्मार्टफ़ोन 26 मिनट में 100% तक चार्ज हो जायेगा. वही इस OnePlus 12 5G फ़ोन में 12 GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिए जायेंगे।

OnePlus 12 5G फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत लग – भग 50,690 रूपए दिया जा सकते है. साथ ही EMI की सुविधा भी दिए जा सकते है. वही यह 5G स्मार्टफ़ोन Silver, Leave Black, Green जैसे रंगों के साथ बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...