दोस्तों अगर आप भी कम कीमत में कोई बढ़िया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है. तो आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है. जो की बहुत ही कम कीमत में शानदार फीचर्स दे रहा है. बता दे की विख्यात मोबाइल कंपनी realme हाल ही में अपना realme C30 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है. आइये जानते है इस realme C30 स्मार्ट फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में …

Realme C30 स्मार्ट फ़ोन में मिलने वाली कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफ़ोन में LED flash के साथ 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Realme C30
Realme C30

Realme C30 स्मार्ट फ़ोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.5 inches (16.51 cm) का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सेल है. वही इस स्मार्ट फ़ोन की ऊंचाई 164.1 मिमी चौड़ाई 75.6 मिमी मोटाई 8.5 मिमी दिया गया है.

वही Realme C30 स्मार्ट फ़ोन में 2 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. बैटरी की बात करे तो Realme C30 स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दिया गया है. वही इस स्मार्टफ़ोन में Unisoc T612 चिपसेट के साथ ओकता कोर का प्रोसेसर दिया गया है.

Realme C30 स्मार्ट फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट क्रोमा पर सिर्फ 3,359 रूपए दिया गया है. वही अमेज़न वेबसाइट पर 5,398 रूपए दिया गया है. वही यह स्मार्टफ़ोन Lake Blue, Bamboo Green, Denim Black जैसे रंगों में उपलब्ध है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...