दोस्तों जिनके पास AC है सिर्फ उन्हें ही इस बेरहम गर्मी में राहत मिल रही है. बाकी सभी को सिर्फ जलन और दर्द का सामना करना पड़ रहा है. वही पंखे भी काम नहीं कर रहे. कूलर भी फीका पड़ रहा हैं. बता दे की बिहार के अनेकों जिला में तापमान आम तापमान से बहुत अधिक है.

अधिकांश जिले हीट वेव की चपेट में हैं. वही आपको बता दे कि 25 अप्रैल तक तापमान का बढ़ने का अनुमान है. लेकिन इसके बाद बिहार और अधिकांश जिलों में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. वर्तमान में गर्मी की चपेट में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही मौसम विभाग के अधिकारियों ने सभी बिहार वासियों को सूचित किया है कि उन्हें दोपहर में 11 बजे से 3 बजे तक की टकटकाती धूप में निकलने से बचना चाहिए. अधिकांश जिलों में लू की संभावना है. इसलिए धूप में बाहर जाते समय शरीर की आद्रता बनाए रखना चाहिए.

वही पटना की स्थिति और भी अधिक खराब है. वहां का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने पटना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो आइये इस समय की स्थिति को लेकर हम अन्य जिलों की भी जानकारी देखते हैं.

तारीखस्थानतापमान (°सेल्सियस)अलर्ट
22 अप्रैलबांका41.5ऑरेंज
22 अप्रैलशेखपुरा43.0ऑरेंज
22 अप्रैलभागलपुरऑरेंज
22 अप्रैलमधुबनीयेलो
22 अप्रैलजमुईयेलो
22 अप्रैलसुपौलयेलो
22 अप्रैलदरभंगायेलो
22 अप्रैलपूर्वी चंपारणयेलो
23 अप्रैलबांकाऑरेंज
23 अप्रैलशेखपुराऑरेंज
23 अप्रैलजमुईऑरेंज
23 अप्रैलबक्सरयेलो
23 अप्रैलरोहतासयेलो
23 अप्रैलभभुआयेलो
23 अप्रैलऔरंगाबादयेलो
23 अप्रैलनवादायेलो
23 अप्रैलगयायेलो
21 अप्रैलमोतीहारी
21 अप्रैलबेगूसराय43.6
21 अप्रैलपटना40.6
21 अप्रैलभागलपुर40.7
21 अप्रैलभोजपुर40.5
21 अप्रैलनवादा41.7
21 अप्रैलऔरंगाबाद41.5
21 अप्रैलछपरा40.5
21 अप्रैलडेहरी40.4
21 अप्रैलनालंदा41.0
21 अप्रैलदरभंगा40.2
21 अप्रैलजिरादेई42.0
21 अप्रैलमधुबनी41.8
21 अप्रैलपूर्वी चंपारण40.0
21 अप्रैलशेखपुरा43.0
21 अप्रैलखगड़िया41.4
21 अप्रैलमुज़फ्फरपुर40.4
21 अप्रैलजमुई41.7
21 अप्रैलबांका41.5
21 अप्रैलसुपौल40.2
21 अप्रैलपूर्णिया40.2

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...