दोस्तों माता वैष्णो देवी का दर्शन और कश्मीर की भ्रमण करने की चाहत रखने वाले पूर्वांचल के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है. बता दे कि गोरखपुर से माता वैष्णो देवी धाम के मार्ग श्रीनगर भी रेल के रास्ता से जुड़ जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के वास्ते रेलगाड़ियो का परिचालन होगा.
वही आपको बता दे कि रेलवे अधिकारी के द्वारा गोरखपुर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक 15067/ 15068 ट्रेन शंख्या की साप्ताहिक ट्रेन परिचालन का जिक्र तैयार कर लिया गया है. इसकेअंतरिक्त गोरखपुर से माता वैष्णो देवी कटरा के मार्ग से श्रीनगर तक नई रेलगाड़ी परिचालन की प्लान तैयार कर लिया गया है.
साथ ही आपको बता दे कि माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक नया रेल मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूर्ण होते ही गोरखपुर से माता वैष्णो देवी कटरा होते हुए श्रीनगर तक रेलगाड़ी चलने लगेंगी.
वही रेलवे बोर्ड के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटरा एवं श्रीनगर समेत 14 रेल के रास्ते पर सभी दिन एवं साप्ताहिक नई रेलगाड़ी चलाने का जिक्र तैयार किया गया है. जिसमें गोरखपुर से हरिद्वार या देहरादून के अन्तराल में ट्रेन शंख्या (15023/15024) की साप्ताहिक नई रेलगाड़ी भी सम्लित है.