दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों में लोग ज्यादातर कही अच्छी जगह भ्रमण करने का प्लान बनाते हैं. यही सब बातों को देखते हुए रेलवे के द्वारा नया पैकेज लॉन्च किया गया है. वही आपको बता दे कि इसके अन्तर्गत न्यू जलपाईगुड़ी से खुलकर भारत गौरव ट्रेन माता वैष्णोदेवी, ऋषिकेश, हरिद्वार, वृन्दावन, मथुरा और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा को 8 रात और 9 दिनों के दौरे में कवर करेगी.
वही आपको बता दे कि भारत गौरव ट्रेन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भारतीय रेलवे के द्वारा सफ़र करने वाले लोगों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन के किराए में करीब करीब 33 प्रतिशत की छुट देने जा रहा है. साथ ही भारत गौरव प्रोजेक्ट के अन्तर्गत यह रेलगाड़ी 24 जून 2024 को न्यू जलपाईगुड़ी किशनगंज मालदा टाउन, भागलपुर जमालपुर-किउत्त-पटना जंक्शन, बरहरवा-साहिबगंज कहलगांव पर तीर्थ यात्रियों के लिए रेलगाड़ी ठहरेगी.
वही आपको बता दे कि तीर्थ स्थलों वैष्णव देवी- ऋषिकेश, हरिद्वार, मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या का दर्शन करते हुए जुलाई 2024 को वापस लौटेगी. साथ ही आईआरसीटीसी के जेजीएम टूरिज्म राजेंद्र बॉरबिन ने कहा कि भारत गौरव रेलगाड़ी 6 तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. वही आपको बता दे कि देश का यह सफ़र 08 रात/09 दिनों का होने वाला है.
वही आपको बता दे कि राजेंद्र बॉरबिन के द्वारा यह भी बताया गया कि गर्मी के मौसम को धयान में रखते हुए. इस रेलगाड़ी में थर्ड एसी कोच को भी सामिल किया गया है. साथ ही आपको बता दे कि भारत गौरव रेलगाड़ी में पहली बार दो श्रेणी तय की गई है. पहली बजट श्रेणी जिसका शुल्क 17,900 रुपये हर एक यात्री पर दिया गया है. दूसरी श्रेणी जिसमें थ्री एसी क्लास से सफ़र होगी. इसका किराया प्रत्येक व्यक्ति 29, 500 रुपये दिया गया है.