दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों में लोगों की घूमने की बढ़ती उत्साह को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक शानदार पहल शुरू की है. बता दे कि अब अयोध्या, महाराष्ट्र और पुणे शहर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ताकि लोग आकर अयोध्या के दर्शन कर सकें और महाराष्ट्र से अयोध्या या अयोध्या से महाराष्ट्र आसानी से यात्रा कर सकें.
वही आपको बता दे कि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रेखा शर्मा ने घोषणा की कि लखनऊ मण्डल से चलने वाली एक विशेष ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी. जिससे यात्रियों को अपने परिवार के साथ आराम से घूमने का मौका मिलेगा.
साथ ही आपको बता दे कि गाड़ी संख्या (09619) और (09620) उदयपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 5 मई 2024 से 30 जून 2024 तक 9 फेरों के लिए उपलब्ध होगी. उसी तरह कोलकाता से यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन 7 मई 2024 से 2 जुलाई 2024 तक 9 फेरों के लिए चलेगी.
वही आपको बता दे कि इस ट्रेन में 2 एसी, 3 एसी इकोनॉमी, स्लीपर, सामान्य, जनरेटर कार और एस.एल.आर.डी. कोच होंगे. कुल 20 कोच होंगे. साथ ही ट्रेन शंख्या (04037) सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेन 1 मई 2024 को 1 फेरा के लिए उपलब्ध होगी.
वही गाड़ी संख्या (01455) और (01456) पुणे से अयोध्या कैंट के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 3 ए.सी, 2 सामान्य श्रेणी, 2 और एस.एल.आर.डी., 2 कोच के साथ कुल 22 कोच होंगे. इस ट्रेन का शेड्यूल पुणे से 3 मई 2024 और 7 मई 2024 को 2 फेरे होंगे. और अयोध्या कैंट से 5 मई 2024 और 9 मई 2024 को भी 2 फेरे होंगे.
इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को चिंचवड, लोनावला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, और लखनऊ तक जाने का मौका मिलेगा. यह ट्रेन पुणे के लोगों के लिए अयोध्या जाना सरल बना देगी.