दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की एग्जाम को देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन एक्सामो में से एक है. इसलिए इस कठिन परीक्षा में सफलता पाना बड़ी बात मानी जाती है. (UPSC) संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल करना हजारों लोगों का सपना होता है. प्रत्येक वर्ष लाखों लोग इस कठिन परीक्षा में सामिल होते है. जिसमें से बहुत कम लोग ही सारे पड़ावों को पार कर आईएएस अफसर बन पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की कहानी बताने जा रहे है. जिनके पिता मेकेनिक और माँ 8वीं पास थी फिर भी इन्होने सरकारी स्कूल से पढ़कर बनी आईएएस अफसर आइये जानते है आईएएस रेना जमील की यूपीएससी यात्रा के बारे में…
जानकरी के अनुसार आपको बता दे की आईएएस रेना जमील मूल रूप से झारखंड के धनबाद की रहने वाली है. बता दे की रेना जमील के पिता एक मेकेनिक और उनकी माँ आठवी पास है. साथ ही बता दे की रेना ने अपनी आठवी तक की पढाई उर्दू मीडियम विद्यालय से पूरा की है.
वही रेना इंटरमीडिएट तक औसत विद्यार्थी रही थीं. किन्तु स्नातक के प्रश्चात रेना ने मास्टर्स में कॉलेज टॉप की. इसके प्रश्चात रेना फॉरेस्ट सर्विस में अपना करियर बनाना चाहती थीं. किन्तु भाई के बात पर रेना सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी आरम्भ कर दी.
बता दे कि वर्ष 2014 में प्रथम बार रेना संघ लोक सेवा आयोग की एग्जाम में सामिल हुई. किन्तु पहली बार में उनका सिलेक्शन नही हुआ था. जिसके प्रश्चात वर्ष 2016 में रेना दूसरी बार सिविल सेवा एग्जाम में सामिल हुई और पुरे देश में 882 रैंक के साथ सिविल सेवा एग्जाम को क्लियर कर अपना सपना पूरा कर ली.