दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे. की देश का सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा सिविल सेवा की परीक्षा को दिया गया है. इस कठिन परीक्षा में कैंडिडेट्स लाखो की शंख्या में सामिल होकर इस एग्जाम में सफलता हासिल करते है. वही आपको बता दे कि बहुत कम कैंडिडेट्स ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईपीएस की कहानी बता रहे है. जिन्होंने जमा जमाया कैरियर छोड़ शुरू किए (UPSC) की तैयारी मिली सफ़लता बने आईपीएस आइये जानते है आईपीएस गौतम गोयल (IPS Gautam Goyal) की यूपीएससी यात्रा के बारे में …
जानकारी के मुताबिक बता दे कि वर्ष 2018 में UPSC CSE परीक्षा क्रैक करने वाले गौतम गोयल ने पहले ही अटेम्प्ट में आईएफएस परीक्षा भी पास की थी. बिट्स पिलानी से बीटेक और फिजिक्स में पीजी किया गया गौतम को अच्छा प्लेसमेंट दिलाया. लेकिन उनके सपने की परवाह ने उन्हें UPSC की ओर धकेल दिया.
उन्होंने देखा कि उनके पिताजी सरकारी अफसर होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में अनिश्चितता है. इसलिए गौतम (IPS Gautam Goyal) एक और ऑप्शन को चुना और अपने सपनों को पूरा करने का संकल्प किया. उनकी पहली गलती थी कि उन्होंने पिछले बार आंसर राइटिंग प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दिया था. लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और सफलता पाई.
वही आपको बता दे कि आईपीएस गौतम गोयल (IPS Gautam Goyal) ने पहले ही अटेम्प्ट में प्री परीक्षा पास की और अगले साल UPSC CSE परीक्षा में 223वीं रैंक हासिल की जिससे उन्हें IPS पद के लिए चयनित किया गया.