दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की एग्जाम को देश का सबसे कठिन एक्सामो में से एक माना गया है. इस एग्जाम में कैंडिडेट्स प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में सामिल होते है. और अपने कठिन परिश्रम के बदौलत इस एग्जाम में सफलता हासिल करते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है. जिन्होंने आईएएस बनने के लिए ठुकरा दिए 55 लाख का पैकेज और कड़ी मेहनत कर हासिल किये सफलता और बने आईएएस आइये जानते है आईएएस भविष्य देसाई(IAS Bhavishya Desai) के यूपीएससी यात्रा के बारे में …
जानकारी के मुताबिक आपलोगों को बता दे की आईएएस भविष्य देसाई मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो देसाई अपनी सुरुआती पढाई अजमेर स्थित सेंट एंसलम स्कूल से पूर्ण किये है. इसके प्रश्चात देसाई अपनी आगे की पढाई के लिए कोटा चले गए.
कोटा से उन्होंने शिव ज्योति स्कूल से 11th और 12th की पढ़ाई पूरा किये. इसके प्रश्चात देसाई साल 2016 से 2020 तक कानपुर स्थित (ITI) कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त किये. इसके प्रश्चात देसाई साल 2020 में QUADEYE स्टॉक मार्केटिंग कंपनी में इंटरशिप किये.
जिसके प्रश्चात उनको 55 लाख रूपए की पैकेज वाला नौकरी ऑफर किया गया था. जिसको देसाई ने यूपीएससी की तैयारी के लिए ठुकरा दिए थे. जिसके प्रश्चात उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी जोर शोर से शुरु कर दिए और बता दे कि देसाई ने सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में पुरे देश में 29वी रैंक प्राप्त किये और आईएएस बने.