दोस्तों जैसा कि आपलोग जानते ही होंगे. देश का सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा UPSC की परीक्षा को माना गया है. इस कठिन परीक्षा में स्टूडेंट कड़ी मेहनत और लगन के साथ सामिल होते है. किन्तु कुछ गिने चुने तेज स्टूडेंट ही इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है. जिन्होंने अपने शादी में की थी. कन्यादान करने से मना फिर ऐसे हासिल की सफलता बनी आईएएस ऑफिसर आइये जानते है आईएएस तपस्या परिहार की UPSC यात्रा के बारे में….
जानकारी के अनुसार अपलोगो को बता दे कि आईएएस तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली है. वही इनके पिता का नाम विश्वास परिहार है. जो की एक किसान है. तपस्या परिहार की शादी वर्ष 2021 में ही हो गया था. साथ ही इनके पति का नाम गर्वित गंगवार है.
वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो तपस्या परिहार बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी तेज स्टूडेंट रही है. वही इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से पूरा की है. इसके प्रश्चात उन्होंने पुणे से इंडिया लॉ सोसाइटीज लॉ स्कूल से एलएलबी की पढाई पूरा की है.
लॉ की पढाई पूरी करने के प्रश्चात ही तपस्या परिहार सिविल सेवा की तैयारी में लग गई थी. वही आपको बता दे कि तपस्या सिविल सेवा एग्जाम में अपने पहले प्रयास में असफल हो गई थी. वही उन्होंने अपनी दूसरी प्रयास में सेल्फ स्टडी के बदौलत वर्ष 2017 में पुरे देश में 23वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बनी.