दोस्तों यूपीएससी की एग्जाम में सफलता प्राप्त करना इतना आसान नही है. क्योकि यूपीएससी एग्जाम को देश का सबसे महत्वपूर्ण एक्सामो में से एक माना गया है. प्रत्येक वर्ष यूपीएससी की एग्जाम में लाखों की संख्या में विद्यार्थी समलित होते है. किन्तु बहुत कम विद्यार्थी ही इस महत्वपूर्ण एग्जाम में सफल हो पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस महिला की कहानी बताने जा रहे है. जिन्होंने आठवीं क्लास में ही आईएएस बनने का सपना देख ली थी और कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी की एग्जाम में लहराया परचम जी हा हम बात कर रहे है आईएएस ईशा दुहन की आइये जानते है इनके यूपीएससी की यात्रा के बारे में..
मिली जानकारी के अनुसार आपलोगों को बता दे की आईएएस ईशा दुहन हरियाणा के पंचकूला की निवासी है. ईशा बचपन से ही पढाई लिखाई को लेकर काफी सीरियस रही है. ईशा जब आठवी कक्षा में थी तब से ही उन्होंने आईएएस बनने का सपना देख ली थी. उन्होंने अपने सुरुआती पढाई अपने गाँव के स्कूल से ही पूरा की है.
आईएएस ईशा ने अपनी अस्नातक की पढाई बायोटेक्नोलॉजी के विषय से की है. साथ ही आपको बता दे की अस्नातक की पढाई के समय से ही ईशा ने यूपीएससी एग्जाम को पास करने का मन बना ली थी. जिसके लिए उन्होंने उसी समय से तैयारी भी शुरु की थी.
बता दे की अस्नातक की पढाई के प्रश्चात आईएएस ईशा दिल्ली चली गई वहा से उन्होंने सिविल सेवा के द्वारा तैयार किया गया यूपीएससी की एग्जाम की तैयारी में लग गई. और कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी की एग्जाम में पुरे देश में 15वीं रैंक प्राप्त की और अपना सपना पूरा की.