दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की एग्जाम को देश का सबसे महत्वपूर्ण एक्सामो में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स इसी बात को लेकर सन्देह में रहते हैं कि वह जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करें या उसे छोड़कर जॉब करे.
वही कई बार तो इसी सन्देह में कुछ वर्ष भी बीत जाते हैं. किन्तु हमारे सामने अनेकों ऐसे आईएएस है. जिन्होंने अपनी पुरे समय नौकरी के साथ साथ सिविल सेवा की तैयारी की और एग्जाम में सफलता हासिल आईएएस आईपीएस बने है.
ऐसे ही कुछ कहानी है आईएएस स्तुति चरण की जिन्होंने बैंक में PO की नौकरी के साथ साथ की सिविल सेवा UPSC की तैयारी और तीसरी प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बन गई. आइये जानते है आईएएस स्तुति चरण की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….
जानकारी के अनुसार आईएएस स्तुति चरण मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के खारी कल्ला गांव के निवासी है. वही इनके पिता का नाम राम करण बरेठ है जो कि वो राजस्थान राज्य भण्डारण निगम में उप निदेशक के पद पर अपनी सेवा दे रहे है. साथ ही इनकी माँ का नाम सुमन है.
वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से पढाई लिखाई में तेज स्तुति अपनी पढाई लिखाई भीलवाड़ा के विवेकानंद केंद्र विद्यालय से पूरा की है. इसके प्रश्चात उन्होंने लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से अपनी स्नातक की पढाई पूर्ण की है.
इसके प्रश्चात स्तुति ने नई दिल्ली से पर्सनल और मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की थी. साथ ही आपको बता दे कि स्तुति ने अपनी स्नातक की पढ़ाई के समय से ही सिविल सर्विस की तैयारी आरम्भ कर दी थी.
वही आपको बता दे कि स्तुति वर्ष 2012 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई और उस परीक्षा में उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में पुरे देश में तीसरी रैंक हासिल हासिल की आईएएस बनी गई. स्तुति अभी गुजरात के छोटा उदयपुर में कार्यरत है.