दोस्तों आपलोगों ने कभी जुरासिक पार्क मूवी जरूर देखे होंगे. जिसमें एक से एक विशालकाय डायनासोर दिखाई देते होंगे। वहीं कई बार आप मोबाइल में फेसबुक या अन्य और कोई एप्लीकेशन के माध्यम से भीमकाए जानवरों पर कोई फिल्म या वैसी विडियो जरुर देखे होंगे।
वही आपको बता दे की बिहार राज्य में अभी तक कोई भी और कही भी डायनासोर पार्क का निर्माण नही हुआ है. किन्तु अब बिहार में भी आपको शानदार डायनासोर पार्क दिख सकता है. तो आइये जानते है इस डायनासोर पार्क को कहा बनाया जायेगा और क्या क्या खासिअत होगी।
साथ ही अभी तक आपलोगों ने अलग अलग तरह के थीम पार्क जरुर देखते होंगे. जिसमे की बिहार में अभी सिर्फ एक ही थीम पार्क है. लेकिन अब आपको बिहार में दूसरा थीम पार्क देखने को मिल सकता है. जो की डायनासोर थीम पार्क होगा.
वही इस निर्माण होने वाले थीम पार्क में आपको डायनासोर की बड़ी बड़ी चित्र देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यहां पर रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, के बाद पार्क, पार्किंग की फैसिलिटी के साथ और भी अनेको फैसिलिटी देखने को मिलेगी. वही आपको बता दे की इस निर्माण होने वाले मेगा डायनासोर पार्क में झरना की भी सुविधा मिलेगी।
इस निर्माण होने वाले डायनासोर थीम पार्क की निर्माण की बात करे तो इस डायनासोर थीम पार्क को बिहार के राजगीर में किया जाएगा। वही अगर आप भी राजगीर घूमने फिरने जाते हैं. तो अब आपको आने वाले दिनों में राजगीर में डायनासोर थीम पार्क देखने को मिलेगा।