दोस्तों भागलपुर और हावड़ा के अन्तराल में वंदे मेट्रो ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसकी समय सारिणी जारी की गई है. इस ट्रेन का मार्ग साहिबगंज, बड़हरवा, अजीमगंज, कटवा और नौदीपधाम स्टेशनों से होकर गुजरेगा. साथ ही यह ट्रेन 7:30 घंटों में 439.57 किलोमीटर की यात्रा करेगी.
वही आपको बता दे कि वंदे मेट्रो ट्रेन भागलपुर और हावड़ा के बीच आठ कोचों के साथ हर हफ्ते छह दिन चलेगी. साथ ही यह ट्रेन बुधवार को भागलपुर से और मंगलवार को हावड़ा से नहीं चलेगी. वही संचालन की समय सारिणी आधिकारिक तौर पर जारी की गई है.
साथ ही आपको बता दे कि भागलपुर से प्रारंभिक रुट में ट्रेन सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करेगी. और साहिबगंज पर 7:28 बजे और बड़हरवा पर 8:15 बजे पहुंचेगी. वही बड़हरवा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद ट्रेन अजीमगंज, कटवा, और नौदीपधाम के बाद, ट्रेन दोपहर 2:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा से दोपहर 1:30 बजे चलने वाली यह ट्रेन भागलपुर में रात 9:55 बजे पहुंचेगी. साथ ही आपको बता दे कि ट्रेन में स्लीपर की सुविधा नहीं होगी. लेकिन यहां चेयर कार कोच उपलब्ध होगा.वही इस ट्रेन की कुल दूरी 439.57 किलोमीटर होगी. जो 7:30 घंटे में तय की जाएगी.
वही पूर्वी रेलवे मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को परिचालन रिपोर्ट भेज दी है. साथ ही तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें जमालपुर से मालदा भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर के बीच चलने वाली हैं. मालदा रेल मंडल के अंदर रेलवे ट्रैक की स्थिति को बहुत अच्छा बताया जा रहा है.