दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालयों के विकास में नए कदम उठा रही है. खासकर उन जिलों में जहां बाढ़ का प्रभाव ज्यादा है. यही सब बातों को देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल का निर्माण होगा. वही इस स्विमिंग पूल के निर्माण से बच्चों को स्विमिंग सीखने में मदद मिलेगा. जो आपदा समय में उनकी सुरक्षा में मदद करेगा.
वही आपको बता दे कि भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह आयुक्त सह विशेष सचिव सुधांशु राय शेखर ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए पूरी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी है. साथ ही आपको बता दे कि यह स्विमिंग पूल 25 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा.
वही आपको जानकारी दे दे कि बीते वर्ष 2016 में बाढ़ के वजह से पूरे राज्य में 254 लोगों की मृत्यु हो गई थी. साथ ही इस वर्ष छठ महापर्व के दौरान 47 लोगों की मृत्यु हो गई. जिनमें 39 बच्चे भी थे. यही सब खतरे को देखते हुए सरकार अब स्कूलों में स्विमिंग पूल बनाने का निर्णय ले रही है.
साथ ही बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-30 तैयार किया गया है. इसके लाभांशों को प्राप्त करने के लिए, कई तरह की गतिविधियों का कार्य शुरू किया गया है. स्विमिंग पूल भी इन गतिविधियों में शामिल हैं.