बिहार समेत देश में मानसून की खुशखबरी आ चुकी है. केरल में मानसून का आगमन हो चूका है. लेकिन बिहार में अभी तो भीषण गर्मी हो रही है. इस वर्ष की गर्मी ने पिछले 50 वर्ष का रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. गया में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिहार का गया जिला अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बना चूका है.
बता दें की बिहार में इससे पहले 14 मई 1970 को गया में तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. उस समय के बाद बिहार के औरंगाबाद में बीते दिन अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह अब तक का सबसे अधिक तापमान है. औरंगाबाद के अलावा बांका, मुंगेर , सारण और सिवान में उष्ण लहर के लिए येलो अलर्ट जारी है.
इसीभीषण गर्मी के बीच बिहार में मानसून की खबर भी आ गई है. इस वर्ष केरल में मानसून 2 दिन पहले आती है. अब बिहार में भी इस वर्ष दो दिन पहले मानसून आने की खबर आ रही है. 15 जून के आसपास बिहार में मानसून का प्रवेश हो सकता है. फिर दिन-रात की मूसलाधार बारिश शुरू होगी. तेज हवा के साथ काले बदल आयेगें. 7 दिन तक लगातार बारिश होगी.
लेकिन वर्तमान में गर्मी की इस बढ़ती हुई तीव्रता ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सूरज की तेज तपिश और लू के थपेड़ों से कई शहरों में लोग बेहाल हैं. कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. बिहार के विभिन्न हिस्सों में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि मौसम विभाग ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट लोगों को अत्यधिक गर्मी से सावधान रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जारी किया गया है।