पटना से देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. बिहार वासियों को रेलवे द्वारा यह एक शानदार तोहफा दिया जा रहा है. पटना – दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में मात्र 9 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी. राजेंद्र नगर राजधनी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों से 12 से 14 घंटे का समय लेती है.
अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें 12 से 14 घंटे का समय लेती हैं. जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस की यह यात्रा बहुत ही कम यानि मात्र 9 घंटे में इस सफ़र को पूरा कर लेगी. बता दें की वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही पटना से लखनऊ के गोमतीनगर, हावड़ा, रांची और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए संचालित हो रही है. अब पटना से नई दिल्ली के लिए भी इस ट्रेन की शुरुआत होने की खबर सुनकर सभी बिहार वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
इस वन्दे भारत ट्रेन का किराया अभी घोषित नहीं किया गया है. रेलवे बोर्ड परिचालन से 8 दिन पहले समय सारणी और किराया जारी करेगा. 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ‘मेड इन इंडिया’ है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी का एक कोच और वातानुकूलित चेयरकार के सात कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 52 सीटें और वातानुकूलित चेयरकार में 478 सीटें उपलब्ध होंगी.