दोस्तों प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा में सफलता हासिल करके आईएएस बनने वाले सैकड़ों कैंडिडेट्स में बहुत कम ऐसे कैंडिडेट्स होते हैं. जो बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसी ही एक आईएएस हैं गंधर्व राठौर. जिन्होंने बिना कोचिंग किये ही सिविल सेवा जैसे कठिन परीक्षा में 93वीं रैंक प्राप्त की और IAS बनी थी. आइये जानते है आईएएस गंधर्व राठौर की सफलता के बारे में ….
जानकारी के मुताबिक आईएएस गंधर्व राठौर मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो गंधर्व राठौर बचपन से ही पढाई में कफी तेज रही है. वही इन्होने अपनी प्रारम्भिक पढाई लिखाई जयपुर से पूर्ण की है.
वही आपको बता दे कि गंधर्व राठौर वर्ष 2013 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स से अपनी स्नातक की पढाई पूर्ण की है. इसके प्रश्चात वर्ष 2015 में उन्होंने अपनी पीजी की पढ़ाई पूर्ण की. पीजी की पढ़ाई पूर्ण हो जाने के प्रश्चात उन्होंने सिविल सेवा एग्जाम के लिए तैयारी आरम्भ कर दी.
साथ ही आपको बता दे कि वर्ष 2016 में गंधर्व राठौर ने अपनी दुसरे प्रयास में बिना कोई कोचिंग किये ही सिविल सेवा परीक्षा में पुरे देश में 93वीं रैंक हासिल की. और आईएएस बनी. साथ ही आपको बता दे कि गंधर्व राठौर अपनी पहली प्रयास में सिर्फ दो से तीन अंकों से चुक गई थी.