दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा का आयोजन हर एक वर्ष भारत देश के द्वारा किया जाता है. और इस कठिन परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियां असफलता की वजह बन जाती हैं. वही अगर पिछलें गलतियों को सुधार कर अगला प्रयत्न बढ़िया तरीके से किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिल सकती है.
ऐसे ही प्रेरित करने वाली कहानी है आईएफएस कनिष्का सिंह की. जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अपनी पहली प्रयास में प्री- एग्जाम भी नही कर पाई क्रैक पाई थी. किन्तु उन्होंने बिना हार मने अपने पिछलें गलतियों को सुधारते हुए दूसरी प्रयास में सफलता हासिल की. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में..
जानकारी के मुताबिक आईएफएस कनिष्का सिंह मूल रूप से दिल्ली की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से पढाई लिखाई में तेज कनिष्का अपनी इंटरमीडिएट की पढाई के प्रश्चात ही दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी में अपनी स्नातक की पढाई पूर्ण की.
वही आपको बता दे कि अस्नातक की डिग्री हासिल करने के प्रश्चात कनिष्का ने सिविल सेवा UPSC की परीक्षा देने का फैसला की. और तैयारी शुरू कर दी. साथ ही आपको बता दे कि वर्ष 2017 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में कनिष्का पहली बार सामिल हुई जिसमे उनको असफलता मिली.
पहली प्रयास में असफलता मिलने के प्रश्चात कनिष्का बिना हार माने अपनी तैयारी जारी रखी और अपने पिछलें गलतियों को सुधारकर वर्ष 2018 में दूसरी बार सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई. और उन्होंने अपने दुसरे ही प्रयास में कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की. और आईएफएस बनी.