दोस्तों पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली एनसीआर का मौसम पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है. सुबह की कड़ी धुप से लेकर शाम के बादलों तक हर पल मौसम का रंग बदलता नजर आ रहा है. वही अब तो कई इलाकों में बारिश की आवाज भी सुनाई दे रही है.
वही दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, और गाजियाबाद में चल रही तेज हवाओं के कारण वर्तमान तापमान लगभग 4 डिग्री नीचे सामान्य है. यहाँ की मौसम की शानदारियों में एक बदलाव आया है. वहीं देश के अन्य हिस्सों में गर्मी का प्रभाव अभी भी अत्यधिक महसूस हो रहा है.
साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे क्षेत्रों में लू का कहर महसूस हो रहा है. दोपहर 2 बजे के बाद बाहर निकलना अब काफी कठिन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है.
वही बुधवार को दिल्ली की मौसम विभाग ने सफदरजंग में न्यूनतम पारा को सामान्य से चार डिग्री कम बताया है. साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में लगातार प्रतिदिन हल्की बौछारे होती रहती हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान अभी भी 40 डिग्री से कम ही रहेगा.
वही आगामी वीकेंड में दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश और बिजली के गिरने की संभावना है. साथ ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी आ सकती है. अब चलिए हम कुछ प्रमुख जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बारे में जानते हैं.
स्थान | अधिकतम तापमान (°C) | न्यूनतम तापमान (°C) |
---|---|---|
दिल्ली (सफदरजंग) | 37.5 | 19 |
नोएडा | 38 | 24 |
गुडगाँव | 38 | 24 |
फरीदाबाद | 38.5 | 23.5 |
गाजियाबाद | 39 | 24.5 |