दोस्तों भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को और भी बेहतर बनाते हुए भीड़ से राहत दिलाने के लिए विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है. बता दे कि इनमें समर स्पेशल ट्रेन एक शानदार विकल्प है. वही आपको बता दे कि ये ट्रेनें पटना से मुंबई, हुब्बल्लि, हरिद्वार, और सिकंदराबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों के यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देगी.
साथ ही आपको बता दे कि इस समर स्पेशल अभियान में कुल पांच जोड़ी ट्रेनें चलाई गई हैं. इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल, मुंबई-दानापुर स्पेशल, सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल, और भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल. ये सभी ट्रेनें यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा और आराम से सफ़र करने में मदद करेगी.
वही आपको बता दे की भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (03423) सिर्फ सोमवार को भागलपुर से हरिद्वार के लिए चलेगी. इसका खुलने का समय 13:55 बजे है. और अगले दिन 17:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
साथ ही उसकी डाउन गाड़ी संख्या (03424) है. जो हरिद्वार से भागलपुर के लिए प्रत्येक मंगलवार को 19:55 बजे खुलेगी. और अगले दिन 15:20 बजे पटना जं. रुकते हुए और 21:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वही दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (07647) शनिवार को चलेगी सिर्फ. यह ट्रेन सिकंदराबाद से 21:00 बजे रवाना होगी. और सोमवार को 05:50 बजे दानापुर पहुंचेगी. साथ ही इसकी डाउन गाड़ी संख्या (07648) है.
बता दे की यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद के लिए प्रत्येक सोमवार को 08:00 बजे खुलेगी. और मंगलवार को 19:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वही मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (07315) प्रत्येक मंगलवार को हुब्बल्लि से मुजफ्फरपुर के लिए 17:20 बजे खुलकर गुरुवार को 11:15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए.
13:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वही इसकी डाउन गाड़ी संख्या (07316) है. जो मुजफ्फरपुर से हुब्बल्लि के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 13:00 बजे खुलकर रविवार को 14:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए और 07:00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी.