दोस्तों बिहार में गर्मी की छुट्टियों के वजह से रेलवे के रूट की सभी ट्रेनें भरी हुई हैं. इसके समाधान के रूप में रेलवे ने नई-नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. बता दे कि हाल ही में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दरभंगा से दिल्ली, पुणे, रतलाम, और वलसाड के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है.
वही आपको बता दे कि मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा की दरभंगा से खुलने वाली इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की कोई जरुरत नहीं है. ये सभी रेलगाड़ी अनारक्षित है. आइये जानते है इन सभी रेलगाड़ियो के नाम और समय के बारे में…..
आसनसोल-वलसाड समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से चलेगी. यह 08.00 बजे आसनसोल पर खुलेगी और 04.15 बजे वलसाड पहुँचेगी. इसका रूट पटना जंक्शन, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, और भुसवाल है.
वही भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर (09016) 25 अप्रैल से चलेगी. यह 08.00 बजे भागलपुर पर खुलेगी और 23.50 बजे पालधी पहुँचेगी. इसका रूट पटना जं., डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, और भुसावल है.
साथ ही सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर (04037) 25 अप्रैल से चलेगी. यह 07.00 बजे सहरसा पर खुलेगी और 07.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. इसका रूट बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और गोरखपुर है.
वही भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर (09062) 25 अप्रैल से चलेगी. यह 12.00 बजे भागलपुर पर खुलेगी और 21.00 बजे रतलाम पहुँचेगी. इसका रूट पटना जं., डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, बीना, और उज्जैन है.