दोस्तों देवबंद-रूड़की रेलवे लाइन का निर्माण काम अब तेजी से चल रहा है. और इसका पूरा होने की उम्मीद है इस साल के अंत तक. वही इस रेलवे लाइन के निर्माण से नई दिल्ली से हरिद्वार ट्रेन के सफर को एक घंटा कम करेगा. साथ ही आपको बता दे कि यह घोषणा करीब 18 साल पहले हुई थी.
लेकिन इसका काम धीरे-धीरे शुरू हुआ. कोरोना महामारी के कारण निर्माण में विघ्न आया और यह समय पर पूरा नहीं हो सका. वही आपको बता दे कि पिछले पांच महीनों में देवबंद-रूड़की रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में बेहतर प्रगति हुई है. साथ ही यूपी में इस रेलवे ट्रैक की लंबाई 17 किलोमीटर है.
जबकि उत्तराखंड में यह 10 किलोमीटर है. यह रेलवे लाइन यूपी के सहारपुर जिले के 14 गांवों से होकर गुजरेगी. इसके लिए 86.26 हेक्टेयर भूमि यूपी के कई गांवों से अधिग्रहीत की गई है. जैसे कि जाटौल, मंझौल जबरदस्तपुर, नियामत, बंहेड़ा खास, माजरी, साल्हापुर, राजपुर उर्फ रामपुर, दुनीचंदपुर, असदपुर करंजाली, चकरामबाडी, दिवालहेड़ी, नूरपुर और देवबंद हदूद.
वही आपको बता दे कि उत्तराखंड के हरिद्वार के 11 गांवों के किसानों की भूमि का भी 51 हेक्टेयर अधिग्रहण किया गया है. साथ ही देवबंद से रूड़की तक नई रेल लाइन के निर्माण से दिल्ली से रूड़की तक की दूरी 33 किलोमीटर कम हो जाएगी.
वही आपको बता दे कि अभी तक ट्रेन रूड़की को टपरी के रास्ते से पहुंचती है. लेकिन नई लाइन के निर्माण से ट्रेन देवबंद से सीधे रूड़की जाएगी. इस नई ट्रैक के निर्माण से मुख्य रेल मार्ग पर भी रेल यातायात का दबाव कम होगा.