जब से पटना वाली इंटरसिटी का परिचालन बंद हुआ है. तब से दरभंगा , समस्तीपुर, उजियारपुर, जयनगर से पटना जाना मुश्किल हो गया है. लेकिन अब जन संपर्क अधिकारी ने एक खुशखबरी दे डाली है. अब दरभंगा, जयनगर, मधुबनी , समस्तीपुर से लोग पटना ट्रेन से जा सकेंगे. दरभंगा और समस्तीपुर से पटना की यात्रा अब और भी आसान हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार जयनगर से पटना के लिए ट्रेन परिचालन की शुरुआत हो चुकी है. बिहार के जयनगर से उधना के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. जयनगर – उधना स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कुल 20 कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन जयनगर से दरभंगा , समस्तीपुर , उजियारपुर होते हुए पटना जाएगी.

इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से दरभंगा, समस्तीपुर और अन्य आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को पटना आने-जाने में आसानी होगी. अब लोगों को बस के लंबे इंतजार या ट्रैफिक जाम की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइये देखते है इस ट्रेन के समय सारणी:

जयनगर उधना का समय सारणी:

स्टेशनआगमन का समय
जयनगर2:00 PM (28 मई)
मधुबनी2:45 PM
दरभंगा3:50 PM
समस्तीपुर5:10 PM
बरौनी6:50 PM
मोकामा9:00 PM
बख्तियारपुर9:35 PM
पटना10:20 PM
आरा11:25 PM
बक्सर12:30 AM (29 मई)
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन1:40 AM
प्रयागराज छिवकी
सतना
कटनी
जबलपुर
इटारसी
उधना2:30 PM (29 मई)

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...