नए साल का पहला महीना जनवरी 2024 स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए खास होने जा रहा है। पांच नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की योजना है। इस लॉन्चिंग इवेंट में Redmi और Vivo जैसी प्रमुख कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल्स पेश करेंगी।
Redmi अपनी Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च करेगी जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus शामिल हैं। इन मॉडलों में High Quality की डिस्प्ले पावरफुल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी लाइफ की उम्मीद है। वहीं Vivo अपनी Vivo X100 सीरीज का अनावरण करेगी।
जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन नवीनतम तकनीक और फीचर्स से लैस होंगे। उम्मीद है कि इन मॉडलों में एडवांस्ड प्रोसेसर उच्च रेजोल्यूशन कैमरा लंबी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग क्षमता शामिल होंगी।