बिहार में मानसून कब आएगा
बिहार में मानसून कब आएगा

बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बिहार के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर समेत कुल 14 जिलों में आज भी आसमान से चिलचिलाती धुप की पूरी संभावना है. पटना स्थित मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

मालूम हो की बीते दिन बिहार के औरंगाबाद में तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया . इसी के साथ बिहार का पिछले 50 वर्ष का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया है. औरंगाबाद का 48.2 डिग्री इस वर्ष का अब तक का सबसे उच्चतम तापमान है. वहीँ गया जिले का तापमान भी 47 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. औरंगाबाद और बक्सर जिलों में सीवर हीट वेव यानी भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही.

उधर केरल से मानसून निकल कर अब कर्नाटक के तरफ बढ़ रही है. उम्मीद यही की जा रही है की बिहार में मानसून 15 जून के आसपास दस्तक दे देगी. तब तक सूबे में छिटपुट बारिश हो रही है. अभी कुछ दिन पहले ही रेमल तूफान के कारण बिहार के किशनगंज , अररिया, सुपौल, पूर्णिया में जमकर बारिश हुई है. उसके बाद बीते दिन समस्तीपुर , दरभंगा , मधेपुरा, सहरसा में भी रात को मूसलाधार बारिश हुई है.

वर्तमान में राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीँ न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा. पटना के आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अभी पटना के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी. आने वाले 4 से 5 दिनों में पटना का तापमान 44 डिग्री को टच कर सकता है.

उधर पश्चिमी बिहार के आधे से अधिक जिलों में उष्ण लहर का कहर छाया हुआ है। गर्मी के कारण लोग दिन के समय घरों में रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और जरूरी कामों के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला औरंगाबाद, बक्सर, आरा, कैमूर, जहानाबाद है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...