दोस्तों भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के मौके पर बिहार और यूपी से समर स्पेशल ट्रेनों का शुभारंभ किया है. जिसमे की इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सुविधाजनक सफर का मौका मिलेगा. पटना-आनंद विहार समर स्पेशल (03255/03257) इस ट्रेन का परिचालन 14 एवं 18 अप्रैल 2024 से शुरू होगा.
यह ट्रेन हर रविवार को पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में भी इसकी सेवा उपलब्ध रहेगी. दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल (03257) यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून 2024 तक हर रविवार को चलेगी.
दानापुर से इसका प्रस्थान सुबह 07.30 बजे होगा और अगले दिन रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आरा-आनंद विहार समर स्पेशल (03227) यह ट्रेन 15, 17 एवं 19 अप्रैल 2024 से चलेगी. हर सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से शाम 3.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (04035) इस ट्रेन का प्रस्थान 13 अप्रैल 2024 को होगा. जो पटना से नई दिल्ली के लिए जाएगी. इसका रास्ता दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल से होगा.
अन्य रूट्स सहरसा-सरहिंद, रक्सौल-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेनें भी इसी प्रकार संचालित होंगी. इनके माध्यम से यात्री अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे.