दोस्तों मोबाइल के मामले में शानदार कंपनी Xiaomi के द्वारा हाल ही में Redmi Note 15 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया गया है. जिसमे कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 732G Octa Core का जबरदस्त प्रोसेसर दिया है.
Redmi Note 15 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन में 200MP की Primary Camera और 16MP के साथ 12MP का ट्रिपल कैमरा दिए गए है. वही फ्रंट में 64MP का कैमरा दिए गए है. इस 5G स्मार्टफ़ोन में दिए गए डिस्प्ले की बात करे तो 15 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन में 6.72 इंच Amoled डिस्प्ले स्क्रीन दिए गए है.
वही आपको बता दे की इस 5G स्मार्टफ़ोन में 256GB की ROM स्टोरेज और 12GB की RAM स्टोरेज दी गयी है। साथ ही इस 15 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन की बैटरी 8000mAh का दिया गया है. साथ ही 200W के Super Fast Charging सपोर्ट भी दीये गए है.
Redmi Note 15 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत ₹13,999 दिए गए है. साथ ही इस 5G स्मार्टफ़ोन को ग्राहकों को खरीदने में सुविधा के लिए EMI की सेवा भी उपलब्ध है.