दोस्तों सिविल सेवा UPSC की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा में लाखों विद्यार्थी अपने आईएएस आईपीएस बनने की सपने को लेकर सामिल होते है. किन्तु बता दे कि बहुत कम विद्यार्थी ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की कहानी बता रहे है. जिन्होंने इंजीनियरिंग और MBA करने के बाद किये सिविल सेवा UPSC की तैयारी और तीसरी प्रयास में हासिल किये 48वीं रैंक बने आईएएस आइये जानते है आईएएस आदित्य पांडे की सफलता के बारे में ….
जानकारी के अनुसार आईएएस आदित्य पांडे (IAS Aditya Pandey) मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो आदित्य अपने सुरुआती पढाई पटना से पूरा किये है. इसके प्रश्चात 12th की पढाई उन्होंने पटना के केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग से पूरा किये है.
12th की पढाई पूरी करने के प्रश्चात आदित्य ने एलपीयू पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में अपनी स्नातक की पढाई पूरा किये. इसके प्रश्चात आदित्य मैनेजमेंट की पढ़ाई किये. और वर्ष 2018 में आईआईटी रूड़की से एमबीए की डिग्री प्राप्त की. इसके प्रश्चात आदित्य कुछ वर्षो तक ICICI बैंक में जॉब करने लगे.
साथ ही आपको बता दे कि आदित्य करीब करीब 16 महीनों तक ICICI बैंक में जॉब किये और इसके प्रश्चात उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी के लिए जॉब छोड़ दिए और तैयारी में लग गये. वही आपको बता दे कि आदित्य सिविल सेवा UPSC की परीक्षा में अपने तीसरी प्रयास में 48वीं रैंक हासिल किये और IAS बन गये.