दोस्तों अयोध्या जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी नंबर 05001 और 05002 आजमगढ़-गोरखपुर-अयोध्या धाम इंटरसिटी विशेष ट्रेन चलाने का डिसीजन लिया है. साथ ही आपको बता दे की 30 जनवरी मंगलवार को आजमगढ़ से एवं 31 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
वही आपको बता दे की अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के प्रश्चात वहां जाने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा गई है. साथ ही गोरखपुर से अयोध्या होकर गुजरने वाली रेलगाड़ी फुल चल रही है. वही श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए. रेलवे के ज्यादातर क्षेत्र से आस्था स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जानी है।
साथ ही (CPRO) पंकज कुमार कहा कि रेलगाड़ी संख्या 05001 मंगलवार को आजमगढ़ से सुबह रवाना होगी. जिसके बाद मऊ, भटनी, गोरखपुर, मनकापुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वही लौटते समय ट्रेन संख्या 05002 31 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से खुलेगी और मनकापुर, गोरखपुर, भटनी, मऊ से होकर आजमगढ़ पहुंचेगी।