Site icon NEWSF

बिहार को मिला दूसरे सबसे बड़े मेगा चिड़ियाघर की सौगात, जानिए कहाँ हो रहा निर्माण और क्या होगी खासियत

bihar mega zoo

bihar mega zoo

दोस्तों बिहार जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. अब एक नए सम्मोहन की ओर अग्रसर है. बता दे की राज्य के पटना शहर में पहले से मौजूद एकमात्र चिड़ियाघर के प्रश्चात बिहार को अब एक नई उपहार मिली है. वही बता दे की यह नया चिड़ियाघर अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में बनाया जा रहा है. जो कि 289 एकड़ जमीन में फैला होगा.

वही इस चिड़ियाघर की खासियत इसका भव्य आकार और विविधतापूर्ण जीव जंतु होंगे. वही यहाँ पर घुमने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के जानवर जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, जिराफ, और हिरण के अलावा प्रवासी पक्षियों की बड़ी झुंड भी देखने को मिलेगी. साथ ही बता दे की अक्टूबर से मार्च के बीच यह क्षेत्र प्रवासी पक्षियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन जाता है.

इस चिड़ियाघर के निर्माण का प्रस्ताव स्टेट वाइल्डलाइफ बैठक के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा गया है. वही प्रस्ताव पर मोहर लगते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस चिड़ियाघर के निर्माण से न केवल बिहार के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

यह चिड़ियाघर न केवल बिहार के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा. इससे बिहार के अन्य जिलों में भी इस प्रकार के विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी.

Exit mobile version