Site icon NEWSF

बिहार से नेपाल की दुरी और होगा कम, जल्द निर्माण होगा शानदार मेगा ब्रिज जानिए..

mega bridge construction in bihar

mega bridge construction in bihar

दोस्तों भारत का करीबी देश नेपाल, जो कि बिहार राज्य से थोडा हटा हुआ है. साथ ही जब बिहार राज्य से नेपाल की सैर करने की जब भी बात होती है. तो बिहार राज्य से नेपाल जाने के समय अनेकों बड़ी-बड़ी नदियां से होकर गुजरना पड़ता है. जिसके कारण बिहार राज्य से नेपाल की दूरी थोड़ी ज्यादा हो जाती है.

किन्तु आपको बता दे कि अब बिहार राज्य से नेपाल जाने की दूरी अब बहुत कम होगी. क्योंकि बिहार राज्य में एक और शानदार मेगा ब्रिज बनाने का काम किया जायेगा. वही आपको बता दे कि इस शानदार मेगा ब्रिज का निर्माण बागमती नदी के ऊपर किया जा रहा है.

वही आपको बता दे कि इस निर्माण होने वाली शानदार मेगा ब्रिज की लम्बाई लग भग 5 किलोमीटर की होगी. साथ ही इस निर्माण होने वाली ब्रिज से लोगो को मुजफ्फरपुर से नेपाल जाने में और भी सहूलियत होगी. और लोग आसानी से सफ़र कर सकेंगे.

साथ ही आपको जानकारी दे दे कि इस शानदार ब्रिज के निर्माण से बिहार के बिहार के मुजफ्फरपुर जिला को नेपाल से सीधा तौर पर जोड़ा जायेगा. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के निकट शहर जैसे कि दरभंगा वैशाली, सीतामढ़ी समेत अनेकों और भी जिलों का एक दूसरे से जुड़ाव और भी सख्त होगा.

Exit mobile version