Site icon NEWSF

बिहार में 84.83 करोड़ रुपए की लागत से नई भूमिगत सुरंग परियोजना का शुभारंभ, अब यातायात होगा और भी तेज।

पटना की राजधानी बिहार में  शुरू हुआ नया भूमिगत सुरंग परियोजना इस परियोजना से बिहार के लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा मिलेगी। वही आपको बता दे की इस परियोजना का निर्माण पटना में हो रहा है। जिसको पूरा 440 मीटर लम्बाई  के तौर पर तैयार किया जायेगा।

वही आपको को बता दे की इस सुरंग परियोजना को पुरे 84.83 करोड़ रुपए की लगत से शुरु किया गया है. साथ ही यह अंडरग्राउंड सुरंग एक मल्टी मॉडल भूमि सबवे होगी, जिससे लोगो को सीधे ऑटो या किसी भी गाड़ियों से उतरकर सीधा अंडरग्राउंड सुरंग के सहारे रेलवे जंक्शन पर पहुंच सकेंगे।

वही अगर परियोजना की बात करे तो इस बिहार की राजधानी पटना में इस अंडरग्राउंड परियोजना का काम बहुत तेजी से हो रहा है. और अगर सबकुछ सही रहता है. तो बहुत जल्द ही यह अंडरग्राउंड सुरंग बनकर तैयार हो जायेगा।

वही अगर एक बार यह सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा तो इससे लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस परियोजना का उदेश्य लोगो को विदेश में होने का महसूस कराना है।

Exit mobile version