देश में
GST 2.0 लागु हो गया है. ऐसे में सभी वाहन के दाम में कमी आई है.
कार निर्माता कंपनी MG मोटर ने भी अपने कई कार को प्राइस कम कर दिए है.
Image Credit: MG motor
MG Astor पर लगभग 54 हज़ार रुपया का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Gloster पर सबसे ज्यादा फायदा 3.04 लाख तक का भारीभरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है.
आपको जानकारी हो की GST 2.0 से SUV पर टैक्स 45-50% से घटाकर 40% किया गया जिसके कारण प्राइस कम हुए है.
इसके अलावा दुसरे मोटर कंपनी जैसे टाटा महिंद्रा सुजुकी और हुंडई सभी में अपने वाहन पर प्राइस कम किये है.
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अभी 5% GST जारी रहेगी. लेकिन डीजल और पेट्रोल वाहन की तुलन में EV ज्यादा महँगी है.
सभी लोन वाली कंपनी ने EMI में भी बड़ी राहत दी है.