Site icon NEWSF

Success Story: कॉन्स्टेबल पति ने मारा बड़े अफसरों को सलामी तो मन में आई ये बात, फिर इस तरह अंबिका बनी आईपीएस

IPS N. Ambika

IPS N. Ambika

Success Story: दोस्तों जैसा की आपलोग भली भाती जानते है की देश का सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा (UPSC) की परीक्षा को माना गया है और इस कठिन परीक्षा में लाखों लोग सामिल होते है. किन्तु सफलता कुछ गिने चुने तेज लोग ही हासिल कर पाते है.

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे आईपीएस महिला की कहानी बता रहे है जिन्होंने अपने पति की बातो से प्रभाभित होकर की सिविल सेवा की तैयारी और सफलता हासिल कर बनी आईपीएस आइये जानते है आईपीएस एन अंबिका की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….

जानकारी के अनुसार आईपीएस एन अंबिका मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. साथ ही आपको बता दे कि अंबिका जब 14 वर्ष की थी. उसी समय उनका शादी हो गया था. वही 18 वर्ष तक वह दो बच्चों की माँ भी बन चुकी थी. उनकी जिंदगी एक दम अच्छे से बीत ही रही थी की उनके साथ एक ऐसा कुछ हुआ जिससे कारण वह आज एक आईपीएस है.

दरअसल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर अंबिका अपने कांस्टेबल पति के साथ पैरेड में देखने गईं थी. वहां उन्होंने देखा की उनके पति ने अधिकारियों को सैल्यूट किया है. उस बात को लेकर अंबिका अपने पति के घर आते ही उनसे पूछती है कि उन्होंने जिन लोगों का सैल्यूट किया. वे कौन थे.

तब उनके पति ने उनको बताया कि वे सीनियर अधिकारी थे. बस वैसा ही सीनियर ऑफिसर बनने का लक्ष्य उन्होंने अपने मन में बसा लिया. जिसके प्रश्चात उन्होंने बचपन में छूटी पढ़ाई को फिर से आरम्भ की. पारिवारिक जीवन में रम चुकी दो बच्चों की मां हमेशा तो पढ़ नहीं सकती. जिसके प्रश्चात उन्होंने डिस्टेंस मोड से पढ़ाई आरम्भ की.

वही आपको बता दे कि अस्नातक की पढाई पूर्ण करने के प्रश्चात ही अंबिका सिविल सेवा की तैयारी शुरु कर दी किन्तु जहा वह रहती थी वह तैयारी के लिए कोई कोचिंग क्लास की सुविधा नही थी. जिक्से लिए उन्होंने अपना रुख चेन्नई के तरफ की. चेन्नई जाकर उन्होंने खूब मेहनत और लगन के साथ सिविल सेवा की तैयारी की.

आपको बता दे कि अंबिका सिविल सेवा परीक्षा में लगातार तीन बार असफल हुई थी. साथ ही आपको बता दे कि उन्होंने अपने चौथे प्रयास वर्ष 2008 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई और सफलता हासिल कर आईपीएस बनी.

Exit mobile version