बिहार विधानसभा चुनाव सर पर है | सारी पोलिटिकल पार्टिया जमीनी रैली से वर्चुअल रैली की ओर कदम बढ़ा रही है | लेकिन पोलिटिकल पार्टियों को चौकाने वाली जानकारी सामने आई है |
ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India ) के एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य में 100 में से सिर्फ 59 लोगो के पास ही स्मार्टफ़ोन यानि टच फ़ोन है | सिर्फ 59 फिसदी के साथ पार्टियों का वर्चुअल रैली करने का मतलब है की कुल 40 फीसदी लोगो को रैली और वाद-संवाद से दूर रखना |
बिहार के लिए ट्राई द्वारा एक और चौकाने वाला रिपोर्ट सामने आया है की बिहार में 100 में से कुल मिलाकर सिर्फ 22 लोग ही इन्टरनेट का प्रयोग आम जीवन में करते है |
यह एक सोचने वाली बात है की इतने कम आवादी के साथ कैसे पार्टियाँ वर्चुअल रैली के लिए सोच रही है, और रैली कर भी रही है | इतने पिछड़े होने से जनता तो मुल्किल में है ही, साथ-साथ अब हमेशा आराम से रहने वाले नेता जी के लिए भी यह पिछड़ापन अभिशाप साबित हो रहा है |