Union Public Service Commission (UPSC) ने आज मंगलवार को UPSC 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया | हरयाणा सोनीपत का रहने वाला एक किसान का बेटा प्रदीप सिंह UPSC 2019 टॉपर हुआ है |
प्रतिभा वर्मा महिला वर्ग में टॉपर बनी है | प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है |
बता दें की प्रदीप सिंह Indian Revenue Service (IRS) में वर्तमान में कार्यरत है | फिर भी UPSC topper बनने के बाद उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में कहा :
“ऐसा लगता है मेरे सारे सपने सच हो गए हैं, रिजल्ट में टॉप करना मेरे लिए एक सुखद अहसास है , मै हमेशा से IAS ऑफिसर बनना चाहता था “
वर्ष 2019 के लिए कुल 829 candidates को सेलेक्ट किया गया है | पूरा रिजल्ट UPSC के official वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है |