बीपीएससी (BPSC 66th Exam 2020) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। रविवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे धनहारा में बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यहां 12 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने के बाद छात्रों को इसकी जानकारी हुई कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है।
इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया। ज्यादातर परीक्षार्थी हॉल से बाहर आ गए।
इसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे।
छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र पहले ही लीक कर दिया गया है और वह परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। खबर लिखे जाने तक यहां हंगामा जारी था।