भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से सेना भर्ती की रैली आयोजित की जाएगी. इस भर्ती रैली में उत्तराखंड के अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल उधम सिंह नगर अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. इस संबंध में इंडियन आर्मी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं. आवेदन करने से पहले एक बार पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
कब कहां आयोजित होगी भर्ती रैली
पिथौरागढ़
सेना में शामिल होकर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए. नए वर्ष में 15 फरवरी से रानीखेत सेंटर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है.
15 से 23 फरवरी तक चलने वाली इस भर्ती रैली में पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अभ्यर्थी 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच भेज दिए जाएंगे.
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में 24 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाउं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अभ्यर्थी 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच भेज दिए जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
सोल्जर जीडी- उम्र साढे़ 17 से 21 वर्ष (एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल 45 प्रतिशत अंकों से पास हो साथ ही सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं.
सोल्जर तकनीकी
उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) 50 प्रतिशत अंकों से पास हो और सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं.
सोल्जर क्लर्क/एसकेटी
उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट(10+2) किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंकों से पास हो साथ ही सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य
सोल्जर ट्रेडमैन
उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल( 10) पास हो साथ ही सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं.