अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को बीजेपी द्वारा अपनी पार्टी में शामिल कराए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया आई है.
आपको बता दें कि बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर पहले सी उसके राजनीतिक कद को छोटा कर दिया है और अब बीजेपी ने जेडीयू को एक और झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों को अपने साथ मिला लिया है.
यानि जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी के 7 विधायक जीतकर आए थे जो सरकार का समर्थन कर रहे थे.
आज जब सीएम नीतीश कुमार से इस बारे में सवाल किया गया तो वह इसे टालते दिखाई दिए. सीएम से पूछा गया था…जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते आपसे सवाल है कि अरुणाचल प्रदेश में आपके 6 विधायक बीजेपी में चले गए हैं, इसे आप किस रूप में देख रहे हैं, क्या आपकी सहमति थी? या पहले से ही ऐसा कुछ चल रहा था?