मोहनपुर रोड स्थित एक बहुमंजिले इमारत में बीती रात भीषण आग लग गई। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में करीब 25 लाख के सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। सम्भावना जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।
जिस बहुमंजिले इमारत में आग लगी उसमें हॉस्पिटल, पैथोलॉजी समेत 50 से ज्यादा दुकानें और प्रतिष्ठान है। भीषण ठंड और कोहरे के बीच जब इमारत के मालिक को जब निचले तल्ले से उठ रहे धुंए की घुटन महसूस हुई तब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो नीचे की एक दुकान धु-धु कर जल रही थी और तेज आवाज के साथ आग की लपटें निकल रही थी।
उन्होंने घटना की जानकारी तुरन्त फायर ब्रिगेड और मुफ्फसिल थाना को दी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पहले बिजली की सप्पलाई को कटवाया गया फिर आग को आसपास के दुकानों में फैलने से रोकने में कामयाबी मिली परन्तु जिस हार्डवेयर दुकान में आग लगी थी उसके शटर को खोला गया तो उसमें रखे करीब 25 लाख से ज्यादा के सभी सामान जलकर खाक हो चुका था।