बिहार के पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के बरवा में गुरुवार को शौच के लिए गए किसान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान जिले के कुंडवा चैनपुर थाना निवासी 45 वर्षीय उमेश सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी अनुसार मृतक किसान रोज की ही तरह शौच के लिए खेत की ओर निकला था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.
बता दें कि कुछ महीनों में मृतक की बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.