राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड स्थित पीएनबी बैंक के खाताधारी किसान बेगमपुर निवासी रामाधार शर्मा के खाते से साइबर अपराधियों ने 50 लाख रुपए की निकासी क्लोन चेक से कर ली।
पीड़ित ने दर्ज कराए मामले में पुलिस को बताया कि दिसम्बर में पांच चेक के माध्यम से 50 लाख रुपए की राशि निकासी की गयी है।
जिस नम्बर के चेक से राशि की निकासी हुई है, वह चेक उनके पास सुरक्षित है। पुलिस का कहना है साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर रुपए की निकासी की है।
पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की है।
पीड़ित रामाधार शर्मा का चेक क्लोन कर शातिरों ने उनके खाते से 50 लाख रुपये उड़ाकर उन्हें कंगाल बना दिया है। खाते से रकम की निकासी होने के बाद से पीड़ित की नींद उड़ी हुई है। पीड़ित का कहना है खाते में रखी रकम फसल बिक्री की थी।