दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे. कि सिवान से पंजाब जाने के लिए 7 रेलगाड़ी चलाई जाती है. जिसमें 5 साप्ताहिक रेलगाड़ी और दो नियमित रूप से चलने वाली रेलगाड़ी सम्लित है. वही आपको बता दे कि इन रेलगाड़ियो में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है.

जबकि नियमित रेलगाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन सिवान से 9:50 में वही रेलगाड़ी संख्या 141417 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन 17:10 बजे सिवान से नियमित रूप से चलेगी. जिससे सिवान के लोग पंजाब जाने के लिए सिवान से ही ट्रेन पकड़ सकते हैं.

ट्रेन शंख्या (14603) अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन सिवान रेलवे स्टेशन से शनिवार के रात 1 :20 बजे खुलती है. जबकि ट्रेन संख्या (15531) अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को 11:20 बजे ट्रेन नंबर (14673) सहित एक्सप्रेस ट्रेन सिवान रेलवे स्टेशन से सोम, बुध, गुरु एवं शनिवार को 15:35 बजे खुलती है.

वही होली के बीते बहुत समय हो चुके हैं किन्तु रेलगाड़ियो में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. और यही कारण है कि रेलवे नई रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. रेलगाड़ियो में ज्यादा वेटिंग लिस्ट और भीड़ के कारण से यात्रा करने वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...