समस्तीपुर जिले के किडनी मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें डायलिसिस के लिए निजी सेंटरों का रुख नही करना पड़ेगा। सदर अस्पताल में ही एपीएल व बीपीएल परिवारों को निशुल्क डायलिसिस की शुरुआत हो गई है।
ऐसे मरीज जो पैसों के अभाव में डायलिसिस नहीं करवा पा रहे थे, अब उनकी निशुल्क डायलिसिस होगी। स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो डायलिसिस सेंटर को सदर अस्पताल में डायलिसिस करने के लिए एजेंसी नियुक्त किया है।
एजेंसी ने मरीजों का डायलिसिस करना शुरू कर दिया है। सदर अस्पताल में अब तक आधा दर्जन का निशुल्क डायलिसिस हुआ।
तिथि के निर्धारण के साथ मरीज को दिया जाएगा संबंधित कूपन
किडनी के मरीजों को राशन कार्ड, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन, टेस्ट रिपोर्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी लेकर आने के साथ महीने में कितने डायलिसिस की जरूरत है का आवेदन देना होगा।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पर्ची को लेकर अस्पताल प्रबंधक के पास जाना है। वहां पीएचएस लिस्ट से वेरिफाई करने व मुहर लगाने के बाद अप्रूवल के लिए डीएस के पास जाना होगा।
डीएस पर्ची को एप्रूव करने के साथ ही सर्विस प्रोवाइडर के पास मरीज से संबंधित सारी जानकारी चली जाएगी।