बिहार के बेतिया जिले में मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट फरवा टोला से एक माह पहले लापता हुई पूर्व वार्ड सदस्य सरस्वती देवी (60) का शव कुएं से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ है।
मझौलिया थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवाया। उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद मामले में आवेदन देने की बात कही है।