Holi Special Train: दोस्तों होली के त्योहार के मौके पर बिहार के लोग अपने घर वापस जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. वही आपलोगों को बता दे की रेलवे ने इस मौके पर कुछ विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिले. इन ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है.

पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 03255/03256) बता दे कि यह ट्रेन 17 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को परिचालित की जाएगी.साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 18 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.

वही पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02391/02392) यह ट्रेन 16 से 30 मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी. और वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 17 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.

पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02351/02352)यह ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च के बीच हर बुधवार शुक्रवार और रविवार को प्रत्येक सप्ताह में संचालित की जाएगी. और वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 21 मार्च से 01 अप्रैल के बीच हर गुरुवार शनिवार और सोमवार को चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का उपयोग करके बिहार के लोग होली के मौके पर अपने परिवार से मिलने और त्योहार का आनंद उठाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं. यात्रियों को ट्रेन की अपडेट्स के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...