रास्ता भूलने के बाद करीब एक हफ्ते से कार में रह रहे युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तापमान माइनस 50 डिग्री पहुंचने की वजह से युवक की जान चली गई.
हालांकि, उसका एक साथी खुद को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन उसकी हालत गंभीर है.
rt.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कार में ठंड की वजह से मौत का यह मामला रूस के यकुतिया क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में काफी अधिक ठंड पड़ती है.
वहीं, करीब एक हफ्ते से 18 साल के युवक की तलाश की जा रही थी और आखिरकार खोजदल को उसकी डेड बॉडी मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, दो टीनेजर लड़कों ने रूस के यकुत्स्क से मगादन जाने के लिए 28 नवंबर को Toyota Chaser कार से यात्रा शुरू की थी.
इन दोनों शहरों के बीच की सड़क, कोलिमा हाईवे को काफी खतरनाक माना जाता है.