चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक युवक को पेट में चाकू लगने के बाद जख्मी अवस्था में उसे पीएचसी कल्याणपुर में प्राथमिक इलाज कराया गया।
इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख जख्मी युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जख्मी युवक की पहचान गांव के ही चंद्रशेखर ठाकुर के दूसरे पुत्र रणधीर ठाकुर उर्फ पिकू के रूप में की गई है। उसके पिता ने बताया कि वह घर से बाहर थे।
उनके लड़के को नशे की लत है। इस संबंध में ग्रामीणों की मानें तो जख्मी युवक दिल्ली से कुछ माह पूर्व ही घर आया था।
उसके नशे की लत से पूरे गांव के लोग तबाह रहते हैं। गांव के ही दिलीप मिश्रा के यहां उनके पुत्र की शादी को लेकर मुजफ्फरपुर से फलदान लेकर लोग आए थे।
फलदान के बाद रणधीर उर्फ पिकू नशापान कर शोर मचाते हुए चाकू लेकर डांस करने लगा।
लोग भयाक्रांत होकर इधर-उधर भागने लगे। गांव के युवकों को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो सबों ने मिलकर उसे खदेड़ा।
ग्रामीणों की मानें तो खुद अपने चाकू से ही वह जख्मी हो गया।
थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन से बताया कि जख्मी युवक रणधीर उर्फ पिकू थाना पर आया था। दोनों पक्षों के दिए आवेदन पर छानबीन की जाएगी। इस घटना का बीडीओ बनाकर फेसबुक पर भी ग्रामीणों ने चलाया है। उसकी भी जांच की जा रही है।