देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय होने के बाद ग्राहकों को नए Account Number, IFSC और MICR नंबर जारी किए जाने लगे हैं।
देना बैंक के ग्राहकों को भेजे जा रहे एसएमएस में बताया गया है कि 28 नवंबर को उनका देना बैंक का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में माइग्रेट किया जा रहा है।
इसके साथ ही नया खाता नंबर, आईएफएससी कोड भी दिया जा रहा है। एसएमएस में आगे लिखा है कि पुराना खाता 29 नवंबर से बंद हो जाएगा। यानी इन दिन से खाताधारक अपने नए खाता नंबर का ही उपयोग करें।
14 अंकों का है नया खाता नंबर
देना बैंक का खाता नंबर 12 अंकों का था। नया खाता नंबर 14 अंकों का है। ग्राहकों को एमएसएस के अलावा ईमेल के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है।
वही ग्राहकों को नई पासबुक जारी करने काम पहले ही शुरू हो गया था। बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकारियों के मुताबिक, देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय संपन्न हो चुका है।
27 अक्टूबर से बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक के तमाम कार्य हो रहे हैं। अब खातों को माइग्रेट करने का काम हो रहा है।